मिथुन चक्रवर्ती ने थामा भाजपा का झंडा, बनाये जा सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार!

7 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में आधिकारिक रुप से शामिल हो गए। पार्टी में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

171

काफी दिनों से अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा थी। आखिर 7 मार्च को वे भाजपा में आधिकारिक रुप से शामिल हो गए। पार्टी में उनका जोरदार स्वागत किया गया। निश्चित रुप से मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने का फायादा पार्टी को पश्चिम बंगाल के साथ ही अन्य राज्यों में होनेवाले चुनाव में भी होगा।

हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की थी। तब से ये ही चर्चा गरम थी कि वे आनेवाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं। हालांकि चक्रवर्ती ने उस समय इस बात से इनकार किया था लेकिन 7 मार्च को भाजपा में शामिल होकर उन्होंने मीडिया रिपोर्ट पर मुहर लगा दी।

कैलाश विजवर्गीय ने की घोषणा
मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मंच पर भाजपा का झंडा थाम लिया। पश्चिम बंगाल के प्रभारी और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मिथुन दा विधानसभा चुनाव में भाजापा का प्रचार करेंगे।

भाजपा को थी नामचीन चेहरे की तलाश
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को क्रिकेटर सौरव गांगुली के बीमार होने के बाद चुनाव प्रचार के लिए किसी नामचीन चेहरे की तलाश थी। इसके लिए काफी पहले से ही पार्टी ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर जोर डालना शुरू कर दिया था।
वैसे मिथुन चक्रवर्ती के लिए सियायत कोई नई चीज नहीं है। ममता बनर्जी ने उन्हें टीएमसी कोटे से राज्यसभा का सदस्य बनाया था, लेकिन उन्हें राजनीति रास नहीं आई थी और उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ेंः जम्मू में 14 हजार रोहिंग्या!…..ये हिंदुओं के खिलाफ साजिश तो नहीं?

 बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री का उम्मीदवार
चर्चा यह भी है कि भाजपा मिथुन चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बारे में पूछे जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इनके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा ने जारी की पहली सूची… जानिये किस सीट से कौन है उम्मीदवार?

मिथुन चक्रवर्ती ने दिया लोगों को भरोसा
मिथुन ने रैली में मंच से नया डायलॉ दिया,’मैं ढोर सांप नहीं हूं। मैं दोमुंहा सांप भी नहीं हूं। मैं कोबरा हूं। एक बार काटा तो घर में तस्वीर लग जाएगी। मैं हमेशा हर हाल में आपके साथ रहूंगा। मैं पक्का बंगाली हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब कई आपका हक नहीं छीनेगा। जो छीनेगा, उसे छोड़ूंगा नहीं। मारूंगा यहां पर और गिरेगा श्मशान में।’

भाजपा को हो सकते हैं ये फायदे

  • बंगाली और सफल अभिनेता होने के कारण पश्चिम बंगाल में मतदाताओं को लुभाने में मिल सकती है सफलता
  • बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता होने के कारण भाजपा को सभाओं में भीड़ जुटाने में होगी आसानी
  • पश्चिम बंगाल के आलााव अन्य राज्यों में भी ले सकते हैं चुनाव प्रचार में हिस्सा

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.