बिहार (Bihar) सरकार की तरफ से सार्वजनिक की गई जातीय गणना (caste census) की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी ((population) )13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। इस जनगणना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार में हिंदुओं (Hindus) की आबादी घटी है, वहीं मुस्लिमों (Muslims) की आबादी में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
हिंदू घटकर 81.9 हुए, मुस्लिम जनसंख्या 17.7 प्रतिशत
दो अक्टूबर, 2023 को जारी जातीय गणना के अनुसार साल 2011 में हिंदुओं की पूरे राज्य में आबादी 82.7 प्रतिशत थी, लेकिन 2023 की जनगणना में बिहार में हिंदू घटकर 81.9 प्रतिशत हो गये हैं। इस तरह से 2011 से 2023 के बीच में हिंदुओं की जनसंख्या में 0.8 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन दूसररी तरफ 2011 में बिहार में मुस्लिमों की कुल जनसंख्या 16.9 प्रतिशत थी, लेकिन सन 2023 में मुस्लिम जनसंख्या बिहार की कुल जनसंख्या का 17.7 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह से एक समान अवधि में मुस्लिमों की जनसंख्या में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।
बौद्ध – जैन भी घटे
राज्य के अन्य समुदायों की बात करें तो राज्य में बौध और जैन समुदाय की जनसंख्या में 2011 की तुलना में 2023 की जनगणना में कमी देखी गई है। जनगणना में बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9 प्रतिशत, मुस्लिम की आबादी 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत, जैन 0.0096 प्रतिशत और अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12 प्रतिशत है। 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है।
यह भी पढ़ें – News Click: विदेशी फंडिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस की छापेमारी, कई बड़े पत्रकार गिरफ्तार !
Join Our WhatsApp Community