Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार (4 अक्टूबर) को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

231
Indian Army commanders conference
सैनिकों के बच्चों का बढ़ा भरण पोषण भत्ता

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है। जिले के कुज्जर इलाके में आज दोपहर से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही थी। वहां भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे। अब कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने कहा है कि सेना के जवानों ने इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मुठभेड़ स्थल से सेना द्वारा मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। एडीजीपी कश्मीर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की पहचान फ्रिसल के बासित अमीन भट और हावूरा (कुलगाम) के साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है। दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- Byculla Station: ऑपरेशन अमानत के तहत ASI ने रेल यात्री को लौटाया पैसों से भरा बैग

सर्च ऑपरेशन जारी है
जम्मू संभाग के राजौरी में भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। रविवार को सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि राजौरी जिले में 3 से 4 आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबल पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चला रहे हैं। सोमवार देर शाम आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में फायरिंग कर दी, जिससे तीन जवान घायल हो गए। 3 घायल जवानों में से 2 स्पेशल फोर्स के हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.