गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में 315 बोर कारतूस (Cartridges) के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गये हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार (Weapons) नहीं मिला। पुलिस (Police) ने दोनों को हिरासत (Custody) में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों झारखंड (Jharkhand) से किसी रिश्तेदार के घर आए थे और मंदिर में दर्शन करने गए थे।
पुलिस झारखंड से उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। यह भी जानकारी ली जा रही है कि उसके पास लाइसेंसी राइफल है या नहीं। आपको बता दें कि हाल ही में दो बार ऐसी घटना घट चुकी है। सोमवार 27 जुलाई 2023 को सुबह 5.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य गेट पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिलने से पुलिस चौंक गई। पुलिस की गाड़ी में सवार श्रावस्ती के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को शाम चार बजे बिहार के रहने वाले सुबोध मिश्रा अपने दस साल के बेटे के साथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे। गेट पर तलाशी के दौरान पुलिस को उसके बैग से पिस्टल मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने बताया कि वह गोलघर स्थित काली मंदिर के पास से ऑटो पार्ट्स लेने आया था। बेटे ने गोरखनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई तो यहां आ गए। गोरखपुर आते समय ट्रेन में उसने किसी और का बैग उठा लिया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community