Maharashtra: अकोला जिले में बड़ा हादसा, बस और कार में जोरदार टक्कर; कई लोग घायल

महाराष्ट्र के अकोला जिले में शनिवार को एक कार और बस के बीच टक्कर में एक पूर्व विधायक समेत आठ लोग घायल हो गये।

115
File Photo

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले (Akola District) में नेशनल हाईवे (National Highway) पर कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे (Accidents) में पूर्व विधायक समेत आठ लोग घायल (Injured) हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे जिले के कुरनखेड गांव के पास राजमार्ग पर हुई।

अधिकारी ने बताया कि बुलढाणा के पूर्व विधायक विजयराज शिंदे (58) अपने चार समर्थकों के साथ अमरावती की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अकोला की ओर जा रही बस से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पूर्व विधायक, उनके तीन समर्थक और बस में सवार चार यात्री घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को अकोला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारत के खाते में आया एक और गोल्ड, पुरुष क्रिकेट टीम ने पहली बार में रचा इतिहास

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि घटना किसकी लापरवाही से हुई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.