Israel-Palestine War: एयर इंडिया ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन तक उड़ानें रद्द

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच एयर इंडिया ने इजराइल के लिए अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं।

211

इजराइल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच संघर्ष जारी है। बमबारी-फायरिंग (Bombing-Firing) और हंगामे के बीच एयर इंडिया (Air India) ने बड़ा फैसला लिया है। एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक तेल अवीव की उड़ानें रद्द कर दी हैं। शनिवार को इजराइल के तेल अवीव पर हमास आतंकियों (Hamas Terrorists) के हमले के बाद एयर इंडिया ने वहां की सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तेल अवीव से आना-जाना 14 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है।

एयर इंडिया की पॉलिसी के अनुसार, टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को उनकी जरूरत के मुताबिक पूरा सहयोग दिया जाएगा। एयरलाइन तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। ये उड़ानें पीर, मंगलवार, जुमरात, शनिवार और रविवार को संचालित होती हैं। शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव की उड़ान संख्या एआई 139 और वापसी उड़ान एआई 140 रद्द कर दी गई। गौरतलब है कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। इजराइल पर शनिवार सुबह बड़ा हमला हुआ। फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास ने इजराइल पर कई रॉकेट से हमला किया।

यह भी पढ़ें- Manipur: इंफाल में भाजपा मंत्री के घर के बाहर धमाका, 1 सीआरपीएफ जवान घायल

अब तक कितने लोगों की मौत?
कल हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया। हमले में करीब 40 इजराइली लोग मारे गए। हमले में 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में हमास के 17 सैन्य परिसरों और चार सैन्य मुख्यालयों पर हमला किया गया। इस हमले में 160 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। हमले में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइल के हालात को देखते हुए इजराइल और फिलिस्तीन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.