जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (Directorate General of GST Intelligence) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (Reliance Capital Limited) की सहायक कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Reliance General Insurance Company) को 922.58 करोड़ रुपये की राशि के लिए कई कारण बताओ नोटिस (Notice) भेजे हैं। सूत्रों के अनुसार, कंपनी को माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय से पुनर्बीमा और सह-बीमा जैसी सेवाओं से उत्पन्न राजस्व पर 478.84 करोड़ रुपये, 359.70 करोड़ रुपये, 78.66 करोड़ रुपये और रुपये के चार नोटिस मिले हैं। क्रमशः 5.38 करोड़। जीएसटी की मांग उठती रही है।
अनिल अंबानी को मिले ये 4 नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीजीजीआई ने अनिल अंबानी को 4 नोटिस भेजे हैं। इसमें उनसे 478.84 करोड़ रुपये, 359.70 करोड़ रुपये, 78.66 करोड़ रुपये और 5.38 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया मांगा गया है। जानकारों के अनुसार, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अपने तिमाही नतीजों में यह जानकारी देनी होगी।
यह भी पढ़ें- Central Railway: रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुगंधा राहा ने किया मुंबई का दौरा
कंपनी के शेयरों की स्थिति
रिलायंस कैपिटल के शेयरों की ट्रेडिंग 3 अक्टूबर से बंद है। कंपनी के शेयरों ने आखिरी बार 10.30 रुपये पर कारोबार किया था। इस साल YTD में स्टॉक 16.38% और पिछले छह महीनों में 9% बढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 22% तक की गिरावट देखी गई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community