Uttar Pradesh: मुख्तार से खाली करायी जमीन पर होगा गरीबों का बसेरा, जानें पूरा वाकया

उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की फैली अवैध सम्पत्तियों पर जिला प्रशासन की टीमों, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई हुई है। इसी दौरान वर्ष 2020 में लखनऊ के राजा राममोहन राय वार्ड में तिलक मार्ग के बटलरगंज एक्सटेंशन में मुख्तार अंसारी की शत्रु सम्पत्ति पर बनी कोठी की जानकारी सामने आयी थी।

125

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल से आने वाला माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के कब्जे से लखनऊ के डालीबाग में खाली करायी गयी जमीन पर गरीब परिवार के रहने के लिए सस्ते मकान (cheap houses) बनाये जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के सचिव पवन गंगवार ने इसकी पुष्टी की है। सचिव के अनुसार डालीबाग के तिलक मार्ग पर शत्रु सम्पत्ति (enemy property) पर एक कोठी बनी थी, जिसे 2020 में ढ़हाया गया था। कोठी की खाली करायी गयी जमीन को प्राधिकरण को दे दिया गया है। जमीन पर अब ईडब्लूएस मकान बनाये जायेंगे।

2020 में चला था बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की फैली अवैध सम्पत्तियों पर जिला प्रशासन की टीमों, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई हुई है। इसी दौरान वर्ष 2020 में लखनऊ के राजा राममोहन राय वार्ड में तिलक मार्ग के बटलरगंज एक्सटेंशन में मुख्तार अंसारी की शत्रु सम्पत्ति पर बनी कोठी की जानकारी सामने आयी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उस कोठी को बुलडोजर लगा कर ढ़हाया गया और अपने कब्जे में ले लिया गया था।

2327.54 वर्ग मीटर का है प्लॉट
बीते पांच अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के निर्देश पर खाली करायी गयी जमीन को लखनऊ विकास प्राधिकरण को दे दिया गया। प्राधिकरण इसी भूमि खसरा संख्या 93 पर लगभग 2327.54 वर्ग मीटर प्लॉट पर ईडब्लूएस मकान बनाने के प्रस्ताव को तैयार किया है। मकान को सस्ते रेट पर गरीब लोगों को दिया जायेगा। अभी निर्माण कार्य के बजट की स्वीकृति का इंतजार है।

यह भी पढ़ें – Shardiya Navratri: विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा 28 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.