Navi Mumbai: ऐसे दबोचा गया नशे का सौदागर, एक करोड़ का मेफेड्रोन ड्रग जब्त

121

नवी मुंबई के वाशी इलाके में एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीम ने एक आरोपित को एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत मेफेड्रोन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शमशुद्दीन अब्दुल कादर एटिंगल के रूप में की गई है, जो गोरेगांव का निवासी है। इस मामले की गहन छानबीन एएनसी टीम कर रही है।

जानकारी के अनुसार, एएनसी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मेफेड्रोन बेचने के लिए वाशी आ रहा है। इस जानकारी के बाद एएनसी की टीम ने वाशी में एक दुकान के पास मंगलवार रात को निगरानी रखी थी। मौके पर जैसे ही आरोपित एटिंगल पहुंचा तो एएनसी की टीम ने उसे रोक कर उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एटिंगल के बैग में 1,011 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग और एक लाख दस हजार रुपये मिले। इसके बाद एएनसी की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Jharkhand: कुख्यात आपराधिक सरगना अमन सेंट्रल जेल में शिफ्ट, जानिये कितना शातिर है वो

इसी तरह एक अन्य मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को नागपुर जिले में महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा के करीब एक ट्रक से 1.04 करोड़ रुपये मूल्य का 520 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, नागपुर में डीआरआई के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बोरखेड़ी टोल बूथ से गुजरते समय एक ट्रक को रोका। वाहन की जांच करने पर, अधिकारियों को ड्राइवर के केबिन में और ट्रक में एक अलग से जगह मिली। इसकी तलाशी लेने पर 242 पैकेट में 520 किलोग्राम गांजा छिपा हुआ था, जिसकी कीमत 1.04 करोड़ रुपये है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की छानबीन जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.