इजरायल (Israel) में फंसे देश के नागरिकों की सुरक्षित घरवापसी के लिए भारत सरकार के ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) ने मायूस चेहरों पर मुस्कान लौटा दी । भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को लेकर इजरायल से चली पहली फ्लाइट 13 अक्टूबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है।
भारतीयों की रक्षा के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। केंद्रीयमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नागरिकों ने जताया आभार
केंद्रीयमंत्री ने कहा कि वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) और उनकी टीम के आभारी हैं। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल का आभार जताया। इजरायल से लौटीं सीमा बलसारा ने कहा, वह एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं। वह वहां पर पिछले 10 महीने से थी। वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिन से वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया। उनका परिवार भारत में ही रहता है।
यह भी पढ़ें –ICC World Cup में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने इतने रनों से दी मात
Join Our WhatsApp Community