उत्तर प्रदेश में हवाई पट्टियों के निर्माण की बड़ी कार्य योजना पर काम हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश का आठवां हवाई अड्डा बरेली में क्रियाशील हो गया। देश में हवाई अड्डों के मामलों में प्रदेश जल्द ही पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एक मात्र राज्य होगा।
राज्य में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की अनुमति मिल गई है। शीघ्र ही इस योजना के अनुरूप उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार 2022 तक अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने के प्रयत्न में है जबकि, 2024 तक जेवर हवाई अड्डे को संचालित करने पर कार्य हो रहा है। इन हवाई अड्डों के संचालन में आने के बाद उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एक मात्र राज्य होगा।
ये भी पढ़ें – किसान आंदोलन का बदला पैंतरा, कहीं शाहीन बाग पार्ट-2 तो नहीं?
देश के मात्र इन राज्यों में हैं चार हवाई अड्डे
केरल और तमिलनाडु देश के ऐसे राज्य हैं जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। जबकि उत्तर भारत के किसी भी राज्य में दो से अधिक हवाई अड्डे नहीं थे। उत्तर प्रदेश में वाराणसी स्थित बाबतपुर हवाई अड्डे और लखनऊ हवाई अड्डे से अब तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। अब उसमें कुशीनगर का नाम जुड़ गया है। 23 फरवरी को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एवियेशन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
उत्तर प्रदेश में आठ हवाई अड्डे
प्रदेश में बरेली हवाई अड्डे को उड़ानें संचालित करने की अनुमति मिल गई है। यह राज्य का आठवां हवाई अड्डा है, इसके पहले लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज हवाई अड्डों से उड़ाने संचालित होती रही हैं।
उत्तर प्रदेश में समृद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाई स्पीड कनेक्टिविटी की स्थापना के लिए @UPGovt निरंतर सक्रिय है।
उसी क्रम में आज बरेली में प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट क्रियाशील हो गया है।
यह 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' की 'आत्मनिर्भर' तस्वीर है।
प्रदेशवासियों को बधाई pic.twitter.com/UjggcfJOYF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2021
नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा
जेवर हवाई अड्डा एशिया में सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। इसकी नींव पड़ चुकी है। 1 मार्च को हवाई अड्डे के विकास के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस हवाई अड्डे में पांच रनवे होंगे। जिनमें से दो हवाई पट्टियों के लिए भूमि का अधिग्रहण हो गया है जबकि, तीन हवाई पट्टियों के लिए भूमि अधिग्रहीत की जानी है।
लखनऊ में आज का दिन जेवर विधान सभा के नाम!#JewarAirport #MLAJewar @myogiadityanath @ChiefSecUP @spgoyal @iassurendra @arun_virsingh @CeoYeida @YamunaAuthority @NIALJEWAR @NIAirport @cschnellmann pic.twitter.com/Q5yDdPTsoQ
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) March 1, 2021
अयोध्या हवाई अड्डे का कार्य तेजी से
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के पहले ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्मित करने का प्रयत्न है। इस दिशा में केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपए जारी किये हैं। जबकि, राज्य सरकार ने भी 321.99 वाख रुपए दिये हैं। इस हवाई अड्डे के 2022 तक शुरू हो जाने की आशा है।