केंद्र सरकार के ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के तहत तनावग्रस्त इजराइल से 235 भारतीयों (Indians) को लेकर दूसरी फ्लाइट (Second plane) आज सुबह नई दिल्ली पहुंच गई। विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर सभी की अगवानी की। हमास के इजरायल ((Israel)) पर हमले के बाद हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। दोनों के बीच इस महीने की सात तारीख से लड़ाई जारी है।
भारत सरकार का आभार
भारत ने इजरायल में फंसे अपने लोगों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। इस ऑपरेशन के पहले चरण में यात्रियों का पहला दल 13 अक्टूबर की सुबह भारत पहुंचा था। रात 11ः02 बजे इजरायल की राजधानी तेल अवीव से भारतीयों के दूसरे दल को लेकर विमान ने उड़ान भरी। 235 लोगों के इस दल में दो शिशु भी हैं। यह विमान आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा। इजरायल के सफेड स्थित इलान यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे भारतीय छात्र सूर्यकांत तिवारी का कहना है कि इजरायल में खौफ का माहौल है। स्थिति बेहद खराब है। वह वतन आकर खुश हैं। इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद।
यह भी पढ़ें – रूस को यूक्रेन से लड़ने के लिए किसने दी युद्ध सामग्री, अमेरिका ने बताया नाम
Join Our WhatsApp Community