ICC World Cup: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे भारतीय

विश्व कप मैच के हिसाब से टीम इंडिया का पलड़ा निश्चित रूप से भारी दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि वनडे विश्व कप में भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान (Pakistan)को हराया है। इससे पहले भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है।

113

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत (India) और पाकिस्तान के बीच मैच (match) खेला जाएगा। दोपहर दो बजे से होने वाले इस मैच को लेकर आईसीसी ने काफी तैयारियां की हैं । मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे।

विश्व कप में भारत का पलड़ा भारी
विश्व कप मैच के हिसाब से टीम इंडिया का पलड़ा निश्चित रूप से भारी दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि वनडे विश्व कप में भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान (Pakistan)को हराया है। इससे पहले भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है। आज अहमदाबाद में भारतीय टीम आठवीं बार पाकिस्तानी टीम को हराने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस मैच को काफी उत्सुक है। मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। अहमदाबाद के सभी होटल फुल हो चुके हैं ।

रमीज राजा के अनुसार कुलदीप करेंगे कमाल
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तानी टीम के कलाई की स्पिन के खिलाफ संघर्ष को देखते हुए बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबसे अधिक विकेट लेंगे।

यह भी पढ़ें – PM Modi आज मुंबई में, करेंगे ओलंपिक समिति सत्र का उद्घाटन, जानें उद्देश्य

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.