लश्कर के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी और…

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इन दोनों आतंकवादियों को फिरदौस अहमद भट ने टाइम बम बनाने का सामान, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्टल देकर भेजा था।

162

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। राज्य पुलिस को त्योहार में पंजाब को दहलाने का मंसूबा पाले लश्कर-ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकियों को गिरफ्तार (arrested) करने में सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के इन आतंकवादियों (terrorists) के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 14 अक्टूबर की सुबह एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की।

कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस 
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इन दोनों आतंकवादियों को फिरदौस अहमद भट ने टाइम बम बनाने का सामान, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्टल देकर भेजा था। अमृतसर में आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन, एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद हुई हैं। यादव ने कहा है कि आरोपितों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: महिला अपराधों को अंजाम देने वालों पर सीएम योगी के रडार पर, दी ये चेतावनी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.