Mission Shakti Part 4: शिलांग से सीआरपीएफ की 50 महिला बाइकर्स वाराणसी पहुंची ,नमोघाट पर स्वागत

नमो घाट से सीआरपीएफ महिला बाइकर्स, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की महिला पुलिस कर्मी, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग आदि की महिला कर्मियों की स्कूटी रैली पुलिस लाइन पहुंची।

207

मिशन शक्ति पार्ट 4 के तहत शिलांग से लगभग एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सीआरपीएफ की 50 महिला बाइकर्स 14 अक्टूबर को वाराणसी पहुंची। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन का संकल्प लेकर शहर में आई महिला बाइकर्स का नमो घाट पर भव्य स्वागत किया गया।

नुक्कड़ नाटक तथा मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन
नमो घाट पर 14 अक्टूबर को आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में सनबीम वूमेंस कालेज, ज्योति सिंह गोल्ड मेडलिस्ट की मार्शल आर्ट्स ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक तथा मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन किया। इसके बाद अभियान पर आयी महिला बाइकर्स का स्वागत राज्य सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडीशनल सीपी एस. चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीसीपी वरुणा अमित कुमार, डीसीपी काशी आरएस गौतम ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने हमास का समर्थन करने वालों के लिए कही ये बात

नमो घाट से सीआरपीएफ महिला बाइकर्स, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की महिला पुलिस कर्मी, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग आदि की महिला कर्मियों की स्कूटी रैली पुलिस लाइन पहुंची। पुलिस लाइन सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिकाएं व बच्चे, पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी तथा पुलिसकर्मियों ने लखनऊ लोक भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। यहां आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए प्रियंका अग्निहोत्री तथा मिथलेश कुमारी को सम्मानित किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.