समृद्धि राजमार्ग (Samruddhi Highway) पर भयानक हादसों का दौर जारी है। छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के समृद्धि हाईवे पर भीषण हादसा (Accident) हुआ है। खबर है कि इस भयानक हादसे में दस से बारह लोगों की मौत (Death) हो गई। 23 लोग घायल हो गए हैं। इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना समृद्धि राजमार्ग पर वैजापुर में जांबरगाव टोल बूथ (Jambargaon Toll Booth) के पास हुई। फिलहाल स्थानीय नागरिकों की मदद से मौके पर बचाव कार्य (Rescue Work) शुरू कर दिया गया है। हादसा आधी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुआ।
छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि हाईवे पर जांबरगाव टोल बूथ के पास एक ट्रैवल बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में दस से बारह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा स्थित दरगाह से दर्शन कर लौटते समय ट्रेवल्स बस के यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो गये।
यह भी पढ़ें- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ‘इस’ प्रदेश में लोकसभा की ड्यूटी संभालेंगे शाह-नड्डा
नासिक जिले के सभी श्रद्धालु
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैवल्स बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी हादसे में मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी सामने आ रही है कि ये सभी श्रद्धालु नासिक जिले के हैं।
इस ट्रैवल्स बस में कुल 30 यात्री सवार थे। बुलढाणा जिले में सैलानी बाबा दरगाह के दर्शन करने के बाद ये यात्री दोबारा नासिक लौट रहे थे। ये हादसा उसी वक्त हुआ।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही वैजापुर और आसपास के गांवों के नागरिक मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता देना शुरू कर दिया गया। घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community