ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव पर निकली शोभायात्रा, होंगी कई स्पर्धाएं

21 अक्टूबर तक आयोजित महोत्सव में शोभायात्रा (procession), खेलकूद प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर, महिला सम्मेलन व समाज की प्रतिभाओं व अग्रजनों का सम्मान सहित कई आयोजन हो रहे हैं।

214

अग्रवाल समाज (Agarwal Samaj) के प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की 5147 वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है। जयपुर में श्री अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान मेें 15 अक्टूबर को ध्वजारोहण (flag hoisting)के साथ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव (Agrasen Jayanti Mahotsav) -2023 शुरू हुआ। 21 अक्टूबर तक आयोजित महोत्सव में शोभायात्रा (procession), खेलकूद प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर, महिला सम्मेलन व समाज की प्रतिभाओं व अग्रजनों का सम्मान सहित कई आयोजन हो रहे हैं।

दर्जनों झांकियों से सजी शोभायात्रा
श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि ध्वजारोहण व महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव शुरू हुआ। शाम चार बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा चांदपोल बाजार के अग्रवाल सेवा सदन से निकाली गई। बैंडबाज व लवाजमे के साथ निकली इस शोभायात्रा में एक दर्जन के आसपास झांकियां शामिल हुई। शोभायात्रा मार्ग में विभिन्न मंदिरों के संत-महंत, व्यापारी, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधि आरती उतार स्वागत किया।

होंगे विविध आयोजन
महोत्सव के तहत 17 अक्टूबर को खेलकूद प्रतियोगिता व श्री अग्रसेन मेडिकल कैम्प का आयोजन होगा। इस मौके पर दौड़, क्रिकेट प्रतियोगिता, तीन टांग दौड, जलेबी दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा 19 अक्टूबर को अग्रवाल महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मेहंदी लगाना, फैंसी ज्वैलरी मेकिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, राजस्थानी लोक नृत्य जैसे आयोजन होंगे। महोत्सव का समापन 21 अक्टूबर को अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में होगा। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।

यह भी पढ़ें – Rail Madad App से शिकायतों का त्वरित निराकरण, कहीं आप अनजान तो नहीं?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.