चीन के नेशनल डे परेड में इस वर्ष बहुत विरोध प्रदर्शन हुआ। इन विरोध प्रदर्शनों का कारण ये भी है कि पड़ोसियों से विस्तारवादी नीति के तहत झगड़नेवाला चीन अपने ही देश के नागरिकों का विरोध झेल रहा है। नेशनल डे पर चीन में उसे नागरिकों ने विरोध स्वरूप भारतीय झंडा लहराया।
हॉन्गकॉन्ग में नारेबाजी कर रहे लोगों और उन्हें काबू करने उतरी पुलिस के बीच भीड़भाड़ वाले फैशन वॉक स्ट्रीट पर पत्रकारों के लिए यह चौंकाने वाला नजारा था जब एक प्रदर्शनकारी भारतीय झंडा लहराते हुए निकला। एक पत्रकार ने जब झंडा लहराने वाले शख्स से पूछा कि वो भारतीय ध्वज क्यों दिखा रहा है तो उसका जवाब था- क्योंकि भारत चीन के खिलाफ लड़ रहा है इसलिए भारत मेरा दोस्त है।
इतना ही नहीं चीन के समलैंगिक राजनेता रे चेन ने भी इन तस्वीरों को ट्वीट करके कहा कि हॉन्गकॉन्ग और भारत के बीच नजदीकी नाता रहा है। दक्षिण एशियाई मूल के कई हॉन्गकॉन्गर यहां पैदा हुए हैं। सो यह शख्स चीन के नेशनल डे पर भारत के तिरंगे का सम्मान कर रहा है।
यह महत्वपूर्ण है कि 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर भी हॉन्गकॉन्ग में विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि बीते दिनों कानूनी प्रावधानों को और अधिक सख्त बनाने के बाद चीन सरकार ने हॉन्गकॉन्ग में भारी पुलिस तैनाती की थी। लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में लोगों ने अलग-अलग तरीकों से न केवल अपनी नाराजगी जताई बल्कि अधिक आजादी की मांग भी दोहराई।
Join Our WhatsApp Community