प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी सिनेमा के अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से गुजरात के आगामी रण उत्सव (Rann Utsav) में आने का आग्रह किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने उनसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) देखने का भी आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों की मेरी यात्रा वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी।
आने वाले सप्ताहों में, रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ आने का आग्रह करता हूँ। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने की आपकी यात्रा भी अभी बाकी है।”
गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर
गौरतलब हो कि हिंदी सिनेमा के महानायक के रूप में मशहूर अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय तक गुजरात सरकार की तरफ में गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। अमिताभ बच्चन द्वारा गुजरात में पर्यटकों को लुभाने के लिए किया गया विज्ञापना लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिसमें बिग बी पूरी तरह से गुजराती गेटअप में कुछ दिन तो गुजरात में गुजारों।
यह भी पढ़ें – यदि आप पश्चिम बंगाल में हैं, तो वाहनों को लेकर जान लें ये नियम, वर्ना फंसेंगे बुरे
Join Our WhatsApp Community