Cracker Explosion: तमिलनाडु में बड़ा धमाका, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट; 9 लोगों की मौत

तमिलनाडु में मंगलवार (17 अक्टूबर) को दो पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई।

104
Photo : ANI

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में बड़ा विस्फोट (Explosion) हुआ है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में अग्निशमन (Fire Fighting) और बचाव विभाग (Rescue Department) ने बताया कि विस्फोट विरुधुनगर जिले के कम्मापट्टी गांव (Kammapatti Village) के पास एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में हुआ।

कुछ देर बाद विरुधुनगर जिले के कम्मापट्टी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पहले हादसे में मरने वालों की संख्या पांच बताई गई थी।

यह भी पढ़ें- बिहार की नीतीश सरकार नास्तिक और बहरी है: गिरिराज सिंह

9 अक्टूबर को भी हुआ था विस्फोट
इससे पहले 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु के अरियालुर पटाखा यूनिट में धमाका हुआ था। इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना वेत्रियूर मदुरा विरागुलर गांव में घटी।

इस मामले में फैक्ट्री मालिक राजेंद्र और उसके दामाद अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया था कि दिवाली की वजह से 30 अन्य कर्मचारियों को काम पर रखा गया था, जो ओवरटाइम काम कर रहे थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.