डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के सदर थाना क्षेत्र के थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical college) की हॉस्टल की बिल्डिंग से एक छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के MBBS फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा सुधांशी सिंह (Sudhanshi Singh) पुत्री हलबेलसिंह निवासी भरतपुर ने 18 अक्टूबर को हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी। छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी तथा वह होस्टल के कमरे में अकेली रहती थीं।
युवती की हथेली पर लिखा था सॉरी मां-पापा, भाई एंड रोहित
सुबह होस्टल की कुछ छात्राओं ने उसे बाथरूम की तरफ जाते हुए देखा था इसके बाद वह कमरे की बालकनी से पीछे की तरफ कूद गई। अचानक जोर से धमाके की आवाज सुनकर हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राएं दौड़कर बिल्डिंग के नीचे पहुंची, जहां सुधांशी गंभीर हालत में नीचे फर्श पर पड़ी थी। उसका सिर फट चुका था, उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए, जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाने से हेड कांस्टेबल पोपटलाल, कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी, बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल जिला अस्पताल पहुंचे। छात्रा की हथेली पर ”आज के बाद मैं कोई भी गलती नहीं करूंगी माई प्रॉमिस सॉरी मां-पापा, भाई एंड रोहित” लिखा हुआ मिला है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें – Modi सरकार का बड़ा निर्णय, लाभान्वित होंगे केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारी
Join Our WhatsApp Community