न्यूजक्लिक मामले में दिल्ली पुलिस का नया दांव, क्या आरोपी पत्रकारों मिलेगा संरक्षण?

एक्साइज घोटाले की तरह समाचार न्यूजक्लिक मामले में भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले से जुड़े कुछ आरोपी पत्रकारों को सरकारी गवाह बनाएगी।

165

न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक मामले (Newsclick Cases) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) कुछ आरोपी पत्रकारों (Accused Journalists) को सरकारी गवाह (Government Witnesses) बनाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने केस को मजबूत करने के लिए ऐसा फैसला लिया है। पिछले कुछ समय से स्पेशल सेल कुछ आरोपी पत्रकारों को लोधी कॉलोनी स्थित सेल के दफ्तर में बार-बार बुला रही है और उनसे सरकारी गवाह बनने का अनुरोध कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस जांच के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी सबूत जुटाने में लगी है। जिसके आधार पर और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। न्यूज पोर्टल के मालिक, पोर्टल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार और अन्य लोगों पर तीन तरफ से शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें- Delhi: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद

अमित चक्रवर्ती को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक पर चीनी कंपनियों से पैसे लेने और उनके पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप है। इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर कर्मचारी अमित चक्रवर्ती को सेल ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। दोनों को रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल फोन जब्त
3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार शाम पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कुल 46 पत्रकारों और ऑनलाइन समाचार पोर्टलों में लेखों का योगदान देने वालों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.