भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होते रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गोवा (Goa) में एक ट्रेन 11099 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस (Mumbai Lokmanya Tilak Terminus-Madgaon Express) की पेंट्री कार में कई चूहों (Rats) को यात्रियों का खाना चखते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चूहा पेंट्री कार (Pantry Car) में एक बर्तन पर बैठा है और खाना चख रहा है, तभी दूसरा चूहा आकर बर्तन पर झपट्टा मारता है और फिर भाग जाता है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस की पैंट्री कार से चूहों द्वारा खाना कुतरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं। पैंट्री कार के बाहर खड़े एक शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में दो चूहे महाराष्ट्र और गोवा के बीच चलने वाली इस ट्रेन की पेंट्री कार के अंदर खुले में रखा खाना खा रहे हैं।
एलटीटी-मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री कार में दिखे चूहे, खानपान व्यवस्था की खुली पोल
.
.
.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया#SocialMedia #LTTMadgaonExpress #Mumbai #Rats #HindiNews #HindusthanPost pic.twitter.com/HdFfnU3jGe— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) October 19, 2023
यह भी पढ़ें- Drug Smuggler ललित पाटिल को अस्पताल से भगाने की मददगार दो महिलाएं गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर फूट पड़ा लोगों का गुस्सा
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया। वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और भारत में कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए।
वीडियो सामने आने के बाद जब लोगों का गुस्सा फूटा तो @IRCTCOfficial की ओर से प्रतिक्रिया आई। आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया, ”इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और उचित कार्रवाई की गई है। पैंट्री कार स्टाफ को साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कीट नियंत्रण उपायों का पालन किया जा रहा है, कर्मचारियों को उचित सलाह दी गई है।’ इस मामले पर सेंट्रल रेलवे के डीआरएम ने अफसोस जताया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community