42 को आतंकवादी संगठन घोषित कर केंद्र ने किया प्रतिबंधित!

122

भारत सरकार ने आतंकवाद पर लगाम कसने के क्रम में 9 मार्च को एक महत्पूर्ण कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 42 संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए उनके नाम गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम 1967 की सूची में उनके नाम सुचीबद्ध किए गए हैं।

भारत में आतंकवाद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किया जाता है। इसके लिए सीमाओं पर घुसपैठ कराने से लेकर भारत में रह रहे मुसलमानों को भी मजहब के नाम पर बहकाकर या पैसे का लालच देकर इस नापाक वारदात को अंजाम देने के लिए उन्हें तैयार किया जात है।

आतंवाद में कमी
पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति और उठाए गए कठोर कदम तथा सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के साथ ही आधुनिक हथियार तथा तकनीक के इस्तेमाल की वजह से देश में आतंकवाद पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है। इसके बावजूद खतरा हमेशा बना रहता है क्योंकि मौका पाते ही आतंकवादी अपने नापाक इरादे को अंजाम देने की साजिश रच डालते हैं।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड : इन दो कारणों से हो गई त्रिवेंद्र सिंह की छुट्टी?

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने इस बारे में बताया कि पिछले तीन वर्षो तथा मौजूदा तीन महीने के दौरान देश के भीतरी इलाकों तथा जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों व अन्य व्यक्तियों की सूची जारी की गई है।

 मुख्य बातें

  • 2019 की अपेक्षा 2020 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वारदातों में कमी
  • 2019 में 594 , 2020 में कुल 244 आतंकवादी घटनाएं
  • 2019 में157 जबकि 2020 में 221 आतंकवादी मारे गए
  • फरवरी 2021 तक 15 आतंकवादी घटनाएं, 8 आतंकी मारे गए
  • 2020 में 33 सुरक्षाकर्मी शहीद और 6 नागरिक मारे गए
  • 2019 में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद और पांच नागरिक मारे गए
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.