World Cup Cricket: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगा महामुकाबला, नंबर वन का होगा फैसला

धर्मशाला में खेला जाने वाला यह मैच हाई वोलटेज होने वाला है। दोनों ही टीमें फिलहाल विश्व कप के अब तक खेले गए चार-चार लीग मैच जीतकर पहले और दूसरे नम्बर पर बनी हुई हैं।

164

अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट (World Cup Cricket) का महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारत जहां प्वाइंट टेबल में नम्बर एक की पोजीशन हासिल करना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड(New Zealand) भी अपने आप को नम्बर एक पर बने रहने की पुरजोर कोशिश करेगा।

नंबर वन का होगा फैसला
धर्मशाला में खेला जाने वाला यह मैच हाई वोलटेज होने वाला है। दोनों ही टीमें फिलहाल विश्व कप के अब तक खेले गए चार-चार लीग मैच जीतकर पहले और दूसरे नम्बर पर बनी हुई हैं। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए नम्बर एक बनने के नाते काफी अहम है। भारत जहां धर्मशाला में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लाने वाला है वहीं न्यूजीलैंड भी इस मैच को जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगा। विश्व कप के धर्मशाला को मिले पांच मैचों में से यहां भारत का यह एक मात्र मैच होगा। यह महामुकाबला डे-नाइट खेला जाना है। मैच दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा।

हाई वोल्टेज मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त क्रेज
धर्मशाला में खेले जाने वाले विश्व क्रिकेट कप के इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। धर्मशाला को मिले पांच मैचों में टीम इंडिया यहां एक मात्र मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह है। मैच को देखने के लिए न सिर्फ प्रदेश के कौने कौने से बल्कि साथ लगते राज्यों से भी क्रिकेट के दीवाने धर्मशाला पंहुच रहे हैं। इस मैच के लिए दर्शकों की मौजूदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच की सभी टिकटें आॅनलाइन ही बिक चुकी हैं।

मैच से पूर्व दोनों टीमों ने जमकर बहाया पसीना
उधर मैच से पूर्व शनिवार को दोनों ही टीमों ने जमकर नैट प्रैक्टिस की। सुबह के सैशन में जहां न्यूजीलैंड की टीम ने स्टेडियम पंहुचकर अभ्यास किया वहीं शाम को भारतीय खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया। हालांकि भारत से एक दिन पहले धर्मशाला पंहुची न्यूजीलैंड की टीम ने बीते दिन भी प्रैक्टिस की थी जबकि भारतीय टीम ने आज ही प्रैक्टिस कर कल की तैयारी की। इस दौरान दोनों टीमों ने नैट प्रैक्टिस के अलावा मैदान में फुटबाल भी खेला।

धर्मशाला से लेकर मैकलोड़गंज तक होटल पैक
वहीं मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धर्मशाला से लेकर मैकलोड़गंज तक लगभग सभी होटल पैक हैं। इस मैच से पर्यटन व्यवसाय के लोगों को भी खासा फायदा होने वाला है।

यह भी पढें- Shardiya Navratri: महाअष्टमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने महागौरी अन्नपूर्णा के दरबार में लगाई हाजिरी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.