ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छत्रपति संभाजीनगर में DRI ने जब्त की करोड़ों की कोकीन

अहमदाबाद पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

166

राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीम ने छत्रपति संभाजीनगर जिले (Chhatrapati Sambhajinagar District) में संयुक्त रूप से छापा मारकर (Raided) 500 करोड़ की कोकीन (Cocaine) जब्त की है। इस मामले में डीआरआई की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया है। मामले की छानबीन जारी है।

डीआरआई की पुणे टीम को संभाजीनगर शहर में ड्रग की आवक होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी तरह की जानकारी अहमदाबाद पुलिस और मुंबई पुलिस को भी मिली थी। इसी के आधार पर डीआरआई की टीम ने मुंबई पुलिस और अहमदाबाद पुलिस की टीम के साथ संभाजीनगर जिले में छापा मारकर भारी मात्रा में कोकीन सहित दो आरोपितों को रविवार को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज दो हजार रन किए पूरे

भारी मात्रा में ड्रग बरामद
यहां बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। छत्रपति संभाजीनगर जिले में इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन मिलने से सनसनी फैल गई है। इससे पहले नासिक, पुणे और सोलापुर जिले में भारी मात्रा में ड्रग बरामद की जा चुकी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.