जानिये, कब तक पूरा होगा सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर

पत्नी संग विंध्याचल धाम आए मुख्य सचिव ने सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। फिर मंदिर परिक्रमा कर मां के पताका को नमन किया।

243

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को विंध्य दरबार पहुंच मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन किया। साथ ही निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण कर बारीकियां देखीं और नवम्बर के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

पत्नी संग विंध्याचल धाम आए मुख्य सचिव ने सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। फिर मंदिर परिक्रमा कर मां के पताका को नमन किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर की निर्माण प्रगति की जानकारी ली।

कुल स्वीकृत लागत 40.19 करोड़
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर की कुल स्वीकृत लागत 40.19 करोड़ के सापेक्ष 3668.76 लाख धन अवमुक्त किया गया, जिसके सापेक्ष 2681.73 लाख विभिन्न कार्यों में व्यय किया गया। कॉरिडोर की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत है।

Dussehra पर जलते हैं करोड़ों के रावण, कारीगरों की ये है शिकायत

सभी चारों मार्गों पर चार मुख्य द्वार का निर्माण कार्य जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि पुरानी वीआईपी मार्ग 440 मीटर, न्यू वीआईपी मार्ग 140 मीटर, पक्का घाट मार्ग 135 मीटर, कोतवाली गली मार्ग 443 मीटर तथा सभी चारों मार्गों पर चार मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही मन्दिर जाने वाले मार्गों को जोड़ने वाले पहुंच मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं मुख्य द्वार निर्माण के प्रगति की जानकारी दी। परकोटा एवं परिक्रमा पथ के निर्माण प्रगति के बारे में भी बताया।

निर्माण कार्य में इंट्रेट प्लाजा के अन्तर्गत टाॅयलेट ब्लाक, फ्रिस्किंग क्लाक रूम, यज्ञशाला, वीआईपी सेफ हाउस, यूजी टैंक एवं पम्प रूम, फसाड कार्य, प्रवेश व निकास गेट निर्माण, परकोटा टैरेस आदि कार्यों की जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.