World Cup: धर्मशाला में क्रिकेट ने बड़े होटल ग्रुपों को किया आकर्षित, फोर स्टार होटलों का पदार्पण

पार्कसाइड होटल एवं रेस्तारां ग्रुप की चेन अमेरिका, इंगलैंड, जकारता, चीन, इंडोनेशिया, दुवई, मशकट सहित दुनिया भर के अन्य देशों में चलते हैं।

376

पर्यटन नगरी धर्मशाला में अब पर्यटकों के लिए अब फोर स्टार होटलों का पर्दापण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को धर्मशाला के साथ लगते शीला रोड पर होटल ट्रांस व उसके साथ बने नए भवन में इंटरनैशनल चेन पार्कसाइड ग्रुप ने हिमाचल में दस्तक देते हुए नई शुरूआत की है। दुनिया भर के करीब दो दर्जन से अधिक देशों में होटल उद्योग में काम कर रहे पार्कसाइड होटल एवं रेस्तरां चेन को धौलाधार के पहाड़ों ने भी खींच लिया है। धर्मशाला में एक साथ दो होटल चलाने के बाद यह ग्रुप शिमला में भी एक होटल शुरू करने वाला है।

पर्यटकों के लिए एक बड़ा डेस्टीनेशन बनाना मुख्य मकसद
पार्कसाइड होटल ग्रुप के तकनीकी निदेशक शंकर भारद्वाज व ग्रुप के उपाध्यक्ष पीजे पटेल ने बताया कि आने वाले समय में धर्मशाला को विदेशी पर्यटकों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ा डेस्टीनेशन बनाना मुख्य मकसद है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्हें धर्मशाला के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। लेकिन जब से धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बना और यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेलना शुरू हुए तब से इस शहर को अब पूरी दुनिया में जाना पहचाना जाता है। भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने भी क्रिकेट मैच के दौरान ही धर्मशाला का नाम सुना और पहाड़ के आकर्षक दृष्य को भी मैच में देखा था, बस तब से धर्मशाला आने और यहां कारोबार शुरू करने की चाहत थी। उसके बाद लगातार प्रयास चल रहे थे।

Uttarakhand: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की घोषणा, पढ़िये पूरी खबर

वहीं 24 अक्टूबर को पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान ने एक सादे समारोह में होटल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में शुरू किए गए नए होटलों में होटल पोरटोला में फोर स्टार सुविधा वाले 37 कमरे बनाए गए हैं। जबकि दूसरे होटल ट्रांस में 32 कमरे हैं।

पार्कसाइड होटल एवं रेस्तारां ग्रुप की चेन अमेरिका, इंगलैंड, जकारता, चीन, इंडोनेशिया, दुवई, मशकट सहित दुनिया भर के अन्य देशों में चलते हैं। वहीं अगर बात भारत की करें तो हिमाचल और महाराष्ट्रा में पांच से अधिक होटल चल रहे हैं। जिनमें दो होटल धर्मशाला में ही हो गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.