सीएम शिंदे की दशहरा रैली से वापसी में हुए हादसे, इतने हुए घायल

घायलों को शाहपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

151
(Image Courtesy- Hindusthan Smachar)
(Image Courtesy- H.S)

शिवसेना शिंदे गुट की दशहरा रैली से लौट रहे 25 लोग बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हो गए। ठाणे जिले के शाहपुर में मुंबई-नासिक हाईवे पर यह दुर्घटनाएं हुईं। सभी घायलों को शाहपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शाहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई है
पुलिस के अनुसार मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आयोजित दशहरा सम्मेलन से लौट रही दो बसें मंगलवार को देर रात शाहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इनमें से एक बस मुंबई-नासिक हाईवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जबकि दूसरी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई थी। इन दोनों घटनाओं में 25 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें – UP: अवैध मदरसों पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माने के नोटिस, प्रबंधकों में खलबली – 

इसी तरह शिंदे समूह के दशहरा सम्मेलन के लिए जा रही कार सांगली जिले में शिरधोन गांव के पास दूध के टैंकर से टकरा गई। इस घटना में विवेक सुरेश तेली (42 वर्ष) की मौत हो गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.