एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 27 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं। सुरक्षा में 250 पुलिस पदाधिकारी जिसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर,दारोगा, जमादार सहित 1000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा में रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), इको, जैप-10 और जिला पुलिस को लगाया जायेगा। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के बाहर, स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार पर, खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल, उनके आने-जाने के रास्ते पर, पार्किंग में हथियार बंद और लाठी पार्टी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से स्टेडियम के अंदर एंव बाहर नजर रखी जायेगी। स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जायेगी।
Ayodhya में राम लला की 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल
डीआइजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
25 अक्टूबर को सुरक्षा का जायजा लेने रांची रेंज के डीआइजी अनुप बिरथरे भी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान एसएसपी चंदन सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।