कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे मच्छल सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए तीन और पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या पांच हो गई है। अभियान फिलहाल जारी है।
एडीजीपी ने दी जानकारी
एडीजीपी कश्मीर ने कुपवाड़ा मुठभेड़ का अपडेट देते हुए बताया कि मच्छल सेक्टर में लश्कर के तीन और आतंकियों को मार गिराया गया है। कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक कुल 5 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। अभी भी आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते तलाशी अभियान जारी है।
Maharashtra: साई धाम शिरडी को पीएम मोदी की सौगात, इतने करोड़ों की इन विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
ऐसे किए गए ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता कहा कि एक विशेष जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा पुलिस ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ मच्छल सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस बीच शुरू हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए तीन और आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की संख्या अब पांच हो गई है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।