उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में बड़ा बस हादसा (Bus Accident) हो गया। बताया जाता है कि संतनगर थाना क्षेत्र (Santnagar Police Station Area) के ददरी बंधा गांव के पास एक तेज रफ्तार निजी बस (Private Bus) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें- सीरिया पर अमेरिका की Air Strike, गाजा पर गरजे इजराइली टैंक
बस मिर्जापुर से मटवार जा रही थी
जानकारी मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस मिर्जापुर से मटवार जा रही थी। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
पुलिस की जांच चल रही है
मिर्जापुर से शिवराज नाम की बस मटवार तक जाती है। रास्ते में मड़िहान और संतनगर क्षेत्र पड़ता है। शुक्रवार (27 अक्टूबर) की सुबह बस करीब 50 यात्रियों को लेकर हलिया जा रही थी। रास्ते में संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से यात्री दब गए और हाहाकार मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि चार यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौके पर जांच के बाद सही जानकारी दी जाएगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community