आजम खान के करीबियों के घर आयकर विभाग का छापा, बढ़ सकती हैं सपा नेता की मुश्किलें

रामपुर जिले में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम सपा नेता आजम खान के करीबी ठेकेदारों के घर पहुंची।

277
Photo : Google

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर आयकर विभाग (Income Tax Department) के निशाने पर आ गए हैं। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) सुबह शहर में सपा नेता के करीबी ठेकेदारों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी (Raids) की। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। टीम लगातार लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। करीब 10 टीमें छापेमारी और जांच कर रही हैं।

टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। इस बीच तीन गाड़ियों के साथ एक टीम आजम खान के करीबी पूर्व नगर निगम पार्षद फरहत अली खान के घर पहुंची। टीम अंदर से गेट बंद कर लगातार जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फरहत अली खान आजम खान के काफी करीबी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मिर्जापुर में दर्दनाक बस दुर्घटना, 4 की मौत; कई घायल

आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी
इसके अलावा कई बड़ी सड़कों के ठेके भी फरहत अली खान के पास थे। इसके अलावा टीम थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला नज्जू खां में रहने वाले असद खान के घर भी पहुंची है। असद खान ठेकेदार बताया जा रहा है। हालांकि आजम खान का उनसे कोई संबंध नहीं है। टीम घर के अंदर जांच कर रही है।

बरेली आयकर आयुक्त के नेतृत्व में जांच शुरू
इसके अलावा घेर तोगा में गालिब नूर खान के घर पर सुबह 9.30 बजे छापेमारी शुरू हुई। मामले में अभी भी जांच जारी है। अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। मिलक निवासी नन्हेराम पांडे के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। सुबह 9 बजे से टीम की पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो बरेली इनकम टैक्स कमिश्नर के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीमें जांच कर रही हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.