भविष्य में जब भी वैश्विक खाद्य संकट आएगा, ‘श्री अन्न’ की उपयोगिता बढ़ेगी: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ में श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला शुभारंभ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री अन्न की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर शोध और अनुसंधान की आवश्यकता है।

161

श्री अन्न महोत्सव (Shri Anna Mahotsav) का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्री अन्न महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष-2023 के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी (Shri Anna Exhibition) का आयोजन किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाजरा बीज उत्पादन बढ़ाने वाली कंपनियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाजरे का महत्व प्राचीन काल से ही रहा है। श्री अन्ना के उत्पादन में कम पानी की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, इतने लाख का जुर्माना भी लगा

बाजरे के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी
श्री अन्ना को बिना उर्वरक के उगाया जा सकता है। कम क्षेत्र में अधिक उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। श्री अन्ना शोध के साथ उत्पादन को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बाजरे के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। मेरा जन्म उत्तराखंड में हुआ, जहां इसका प्रभाव ज्यादा था। वहां लोग सामान के बदले मोटा अनाज खरीदते थे। आज भी हमारे गांवों के हाट बाजार में इस प्रथा का पालन किया जाता है। बाजरे से बिस्किट, लड्डू और नमकीन बनाये जा रहे हैं।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.