महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) में शनिवार (28 अक्टूबर) सुबह एक ट्रेन (Train) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री (Passengers) ने ट्रेन में आतंकवादियों (Terrorists) के बारे में सोशल मीडिया (Social Media) पर गलत सूचना साझा कर दी।
दरअसल, जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि साधु के भेष में चार आतंकवादी ट्रेन में घुस आए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ट्रेन पर पहुंची।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, 5 रन से दर्ज की जीत
सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेन का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन के अंदर मौजूद चारों साधुओं के दस्तावेजों की जांच की गई। अधिकारी ने कहा, वे (साधु) जयपुर से पालघर में वड्राई के आश्रम जा रहे थे। हम उस यात्री की तलाश कर रहे हैं जिसने आतंकियों के बारे में पोस्ट शेयर किया था, जिससे इतनी दहशत फैल गई।
गलत सूचना के कारण ट्रेन लेट
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में आतंकियों द्वारा दी गई गलत जानकारी के कारण ट्रेन 10 मिनट से ज्यादा समय तक रुकी रही, जिसके कारण ट्रेन लेट हो गई।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community