दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, AQI हुआ बहुत खराब

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज सुबह आसमान में स्मॉग और धुंध छायी रही। दूषित हवा से बचने के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग मास्क लगाए नजर आए।

137

केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (Safar India) के ताजा आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण (air pollution) बढ़ रहा है। दिल्ली (Delhi) में आज समग्र वायु गुणवत्ता 309 AQI के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

नोएडा का AQI 372
सफर इंडिया के अनुसार नोएडा (Noida) में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में समग्र वायु गुणवत्ता 139 एक्यूआई के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

मास्क लगाए नजर आए नागरिक
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज सुबह आसमान में स्मॉग और धुंध छायी रही। दूषित हवा से बचने के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग मास्क लगाए नजर आए। दिल्ली सरकार ने इसके मद्देनजर वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 26 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें – terrorism पर प्रधानमंत्री मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति ने जताई चिंता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.