मेहसाणा को मिलेगी विकास कार्यों की भारी सौगात, PM Modi 30 अक्टूबर को करेंगे लोकर्पण-शिलान्यास

117

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात के मेहसाणा (Mehsana) जिले के डाभोड़ा गांव में 5941 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration and foundation stone) करेंगे। इनमें भारतीय रेल, गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआरआईडीई), जल संसाधन विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं आवास विभाग तथा शहरी विकास विभाग के विकास कार्य शामिल हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) यह कार्यक्रम डाभोड़ा गांव में सुबह 11 बजे होगा। गुजरात के सात जिलों मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महीसागर, गांधीनगर और पाटण को विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। इन सभी जिलों को मिलने वाली कुल 16 विकास परियोजनाओं (development works) में से 8 का लोकार्पण और 8 का शिलान्यास किया जाएगा।

रेलवे विभाग और जीआरआईडीई
मेहसाणा और अहमदाबाद में रेलवे विभाग के दो विकास कार्य लोकार्पण के लिए तैयार हैं। मेहसाणा में न्यू भांडू से न्यू साणंद तक माल ढुलाई गलियारा, 77 किलोमीटर की इलेक्ट्रिफाइड डबल लाइन के साथ ही 24 किमी लंबी कनेक्टिंग लाइनों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री वीरमगाम से सामखियाळी तक की 182 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। यह लाइन अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर, मोरबी और राजकोट जिले को कवर करेगी। इसके अतिरिक्त गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से मेहसाणा कटोसण-बेचराजी के बीच 29.65 किमी के रेलवे प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से मांडल-बेचराजी विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर-सर) में कार्यरत कंपनियों को लाभ होगा। रेलवे और जीआरआईडीई की इन परियोजनाओं की लागत 5126 करोड़ रुपये है।

जल संसाधन विभाग
मेहसाणा जिले में विजापुर और माणसा तहसील के डेल्टा क्षेत्र में विभिन्न तालाबों के रिचार्ज के कार्य और साबरमती नदी पर वालासणा बैराज के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं का लागत 130 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, महीसागर जिले में पानम जलाशय आधारित उद्वहन सिंचाई (लिफ्ट इरिगेशन) प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा, जो संतरामपुर तहसील के विभिन्न तालाबों को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 139 करोड़ रुपये है।

जलापूर्ति विभाग
बनासकांठा में जलापूर्ति विभाग की तीन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा जबकि मेहसाणा में एक परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें पालनपुर ग्रुप पैकेज 1 (पार्ट-ए) और पालनपुर ग्रुप पैकेज 2 के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा, धरोई बांध आधारित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का लोकार्पण तथा मेहसाणा में धरोई ऑग्मेंटेशन पार्ट-2 के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इन चारों परियोजनाओं की कुल लागत 212 करोड़ रुपये है।

सड़क एवं आवास विभाग
साबरकांठा में नरोड़ा-देहगाम-हरसोल-धनसुरा सड़क को फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 166 करोड़ रुपये है।

शहरी विकास विभाग
शहरी विकास विभाग की ओर से गांधीनगर, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा और मेहसाणा जिले में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अंतर्गत गांधीनगर जिले की कलोल नगर पालिका के सीवेज और सेप्टेज प्रबंधन के विस्तार का पहला चरण शुरू होगा। पाटण जिले के सिद्धपुर में 13.50 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बनासकांठा जिले में पालनपुर नगर पालिका के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, साबरकांठा के बायड में 05.07 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और मेहसाणा जिले के वडनगर में भूमिगत ड्रेनेज सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 168 करोड़ रुपये है। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Rajasthan:  सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.