Dhaka: रैली में हिंसा के बाद सुरक्षा कड़ी, बीएनपी महासचिव गिरफ्तार

बीएनपी ने 28 अक्टूबर को ढाका में सरकार विरोधी रैली का आयोजन किया था। इस दौरान भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी और एक बीएनपी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस झड़प करीब 200 लोग घायल हुए हैं।

101

बांग्लादेश (bangladesh) की पुलिस ने रैली में हिंसा के एक दिन बाद आज देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव (general secretary) मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पुलिस आलमगीर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) स्थित उनके घर से उठा ले गई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

हिंसात्मक हुई रैली में घायल हुए 200 लोग
बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में आम चुनाव होना है। चुनाव से पहले बीएनपी की रैली में हुई हिंसा से देश में तनाव का माहौल है। बीएनपी ने 28 अक्टूबर को ढाका में सरकार विरोधी रैली का आयोजन किया था। इस दौरान भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी और एक बीएनपी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस झड़प करीब 200 लोग घायल हुए हैं। घायलों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बीएनपी का नेतृत्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया करती हैं।

ढाका में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात
बीएनपी की रैली के जवाब में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी अवामी लीग ने भी राजधानी में रैली का आयोजन किया। बीएनपी का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रैली को जबरिया और बलपूर्वक खत्म कराने की कोशिश की। गौरतलब है कि इस हिंसा के बाद पुलिस ने बीएनपी के कई नेताओं को उनके घरों से उठाया है। ढाका में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें – भारतीय सैन्य टुकड़ी Exercise Kazind-2023 के लिए कजाकिस्तान रवाना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.