देश में हार्ट अटैक के मामले कोरोना वायरस की वजह से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि जिन लोगों को पहले कोविड का सामना करना पड़ा था,उन्हें हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना है।
यह है कारण
गुजरात में हाल ही में दिल संबंधी समस्याओं की वजह से बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें नवरात्रि महोत्सव के दौरान ‘गरबा’ खेलते वक्त हुई घटना भी शामिल है। मरीजों की जांच के दौरान यह साफ हो गया था कि कोरोना वायरस के कारण हार्ट की आर्टरीज में खून के थक्के ( ब्लड क्लॉट) बने थे। इन क्लॉट की वजह से हार्ट को ब्लड पंप करने में परेशानी हो रही है। जिसके कारण दिल का दौरा पड़ रहा है। क्लॉट बनने की एक बड़ी वजह कोरोना का साइड इफेक्ट है। सोचने की बात यह है कि ये क्लॉट किसी भी उम्र के व्यक्ति के शरीर में बन रहे हैं। हार्ट की नसों में खून के थक्के बन रहे हैं। यही कारण है कि अचानक हार्ट अटैक आ रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है।