जानिये, Udaipur division के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अब कितने लोग कर सकेंगे निशुल्क भोजन

भोजनशाला में मशीन से एक घंटे में 1200 रोटियां बनेंगी। तिमारदारों को गेट पास दिखाने पर रोटी, 2 सब्जी, चावल या खिचड़ी मिल सकेगी।

146

दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर में अब 500 से अधिक तिमारदार रोजाना निशुल्क भोजन कर सकेंगे। निशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 30 अक्टूबर को ब्लड बैंक के पास आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर भोजनशाला का शुभारम्भ किया गया।

इस भोजनशाला का उद्घाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, पन्नाधाय चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ.सुशीला खोईवाल, पुष्करदास महाराज, समाजसेवी शब्बीर के मुस्तफा, प्रजेश कटारिया, श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ, योग वेदंात समिति के अध्यक्ष शंकरलाल तेजवानी व संस्थान की संरक्षक रुचिका चौधरी ने फीता काटकर किया।

कॉलेज ने दी सहर्ष स्वीकृति
इस अवसर पर डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि पिछले लम्बे समय से यह संस्थान तिमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही थी, लेकिन पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं होने केे कारण ये अपने कार्य को व्यवस्थित तरीके से नहीं कर पा रहे थे। जब इन्होंने सम्पर्क किया और इस सेवा कार्य के बारे में बताया तो कॉलेज ने इसकी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।

LCH Prachanda से पहली बार हुई 70 मिमी रॉकेट और 20 मिमी बुर्ज गन की फायरिंग, यहां किए जाएंगे तैनात

भूखे को भोजन कराना पुण्य का कार्य
डॉ. सुशीला खोईवाल ने बताया कि अस्पताल में कई तिमारदार ऐसे भी होते हैं, जिनके पास एक वक्त के खाने के लिये भी पैसा नहीं होता। ऐसे में वे भूखे रह जाते हैं, लेकिन इस भोजनशाला के खुल जाने से अब तक ऐसे गरीब तिमारदार भूखे नहीं रहेंगे। डॉ. सुधा गांधी ने कहा कि भूखे को भोजन कराना पुण्य का कार्य है।

मशीन से एक घंटे में बनेंगी 1200 रोटियां
संस्थान के अध्यक्ष अशोक पोखरा ने बताया कि भोजनशाला में मशीन से एक घंटे में 1200 रोटियां बनेंगी। तिमारदारों को गेट पास दिखाने पर रोटी, 2 सब्जी, चावल या खिचड़ी मिल सकेगी। इस सेवा कार्य में कार सेवा के लिए कोई भी सेवानिवृत्त व्यक्ति या समाज के प्रबुद्धजन अपनी सेवायें दे सकते है। भोजनशाला का विधिवत आरंभ एक नवम्बर से होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.