Uttar Pradesh: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई; इतने लोगों की मौत

हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पेड़ से कार टकराने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

166

सोमवार रात करीब 10 बजे हरदोई (Hardoi) के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र (Swayajpur Kotwali Area) के बिल्हौर-कटरा मार्ग (Bilhaur-Katra Road) पर खमरिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार (Uncontrolled Car) पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत (Death) हो गई। मृतक पचदेवरा थाना क्षेत्र के बराकंठ गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में मिले मोबाइल फोन की मदद से परिजनों (Family Members) को हादसे की जानकारी दी गई।

बराकंठ गांव निवासी होशियार सिंह (55) का छोटा बेटा गोविंद सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित अपनी ससुराल में रहता है। छह दिन पहले उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। सोमवार को होशियार सिंह अपने बड़े बेटे मुकेश (30), पोते बल्लू (4) पुत्र मुकेश, परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव अपने छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 10 बजे खमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में काफी अंदर तक घुसी इजरायली सेना, बख्तरबंद टैंक और बुलडोजर से हाइवे बाधित 

हादसे से परिवार में चीख पुकार मच गई
राहगीरों की सूचना पर सवायजपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी केसी गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटा गया और शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी भेजा गया। कार में मिले मोबाइल फोन की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। हादसे से परिवार में चीख पुकार मच गई। एसपी ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और मुकेश उसे चला रहा था। एक पेड़ से टक्कर हो गई है। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.