जेल (Jail) में बंद सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को योगी सरकार (Yogi Government) से एक और बड़ा झटका लगा है। मंगलवार (31 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohd. Jauhar Trust) को पट्टे पर दी गई मुर्तजा हायर सेकेंडरी स्कूल (Murtaza Higher Secondary School) की इमारत और जमीन वापस लेने के प्रस्ताव को माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of Secondary Education) ने मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि सपा सरकार के दौरान शर्तों को नजरअंदाज कर स्कूल की जमीन जौहर ट्रस्ट को महज 100 रुपये सालाना किराये पर दे दी गई थी। मामले में शिकायतकर्ता विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकाल के दौरान आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन जौहर ट्रस्ट के नाम करा ली थी। इसके बाद इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोला गया।
यह भी पढ़ें- IRCTC : भारत गौरव ट्रेन कराएगी दक्षिण भारत का भ्रमण, जानिए कैसे होगी बुकिंग
डीएम की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
भाजपा विधायक का कहना है कि रामपुर शहर में स्थित इस जमीन का क्षेत्रफल 3825 वर्ग मीटर है। इसमें एसपी का कार्यालय भी है। सर्किल रेट के अनुसार, जमीन की कीमत 10 करोड़ रुपये है, जबकि बाजार रेट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने यह जमीन माध्यमिक शिक्षा को वापस करने का निर्णय लिया है।
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, जौहर ट्रस्ट को पट्टे पर दी गई रामपुर के मुर्तजा हायर सेकेंडरी स्कूल की जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस करने का फैसला किया गया है। इसे योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। जौहर ट्रस्ट को लेकर आजम खान पहले भी लगातार सवालों के घेरे में रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community