कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में 22 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे गंभीर आंकड़े महाराष्ट्र से हैं। जहां नागपुर, कल्याण-डोंबीवली के शहरी क्षेत्रों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।
देश में कोरोना संक्रमितों की तक कुल संख्या 1,12,85,561 पहुंच गई है। इस महामारी से मरनेवालों का आंकड़ा 1,58,189 हो गया है। देश में कुल सक्रिय मामले 1,89,226 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया है कि, सजग रहें और ध्यान रखें कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इस वायरस के हल्के में न लें।
महाराष्ट्र को लेकर चिंता
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल चुनावः जानिये… क्या कहते हैं ओपिनियन पोल?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र की परिस्थिति को लेकर चिंतित है। देश में कुल सक्रिय मामलों के पचास प्रतिशत से अधिक महाराष्ट्र में हैं। राज्य में एक लाख सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा की स्थिति चिंतित करनेवाली है।
#Maharashtra has shown worrisome trend. Mutant strain of #SARSCoV2 has not been found incriminating in the surge of cases. The surge is just related to the reduced number of testing, tracking & tracing as well as COVID-Inappropriate behaviours and large gatherings: DG, @ICMRDELHI pic.twitter.com/H6fs1yXP3Z
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) March 11, 2021
इन कारणों से बढ़ रहा संक्रमण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले नए वेरियंट के कारण नहीं बढ़े हैं। बल्कि, लोगों की ढिलाई से बढ़ रहे हैं। सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में हालांकि म्यूटेंट स्ट्रेन नहीं मिला है लेकिन, संक्रमण में बढ़ोतरी, परीक्षण संख्या में कमी, निर्देशों के प्रति लापरवाही के कारण हुआ है। दिल्ली को भी सजग रहने का निर्देश दिया गया है।