Industrialist Mukesh Ambani threat case: 2 युवक गिरफ्तार, जानिये कहां-कहां से हुए अरेस्ट

943

उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में 4 नवंबर को मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक तेलंगाना और दूसरा गुजरात का रहने वाला है। पिछले हफ्ते अंबानी को फिरौती कि धमकी देने वाले 5 ई-मेल मिले थे। आरोपितों ने अंबानी को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी।

तेलंगाना से आरोपी गणेश रमेश वनपर्थी गिरफ्तार
इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में 19 साल के गणेश रमेश वनपर्थी नाम के युवक को तेलंगाना के वारंगल से गिरफ्तार किया गया है। गणेश ने 01 नवंबर को सुबह करीब 10.32 बजे अंबानी को धमकी भरा ईमेल भेजकर 500 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने उसके द्वारा भेजा गया धमकी भरा ई-मेल भी रिकवर कर लिया है। आरोपित गणेश वनपर्थी ने इस ई-मेल को डिलीट कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद गणेश को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 08 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Kochi: भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की हालत गंभीर

दूसरा युवक गुजरात से गिरफ्तार
वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसी मामले में गुजरात से 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्य स्नातक युवक [email protected] इस ईमेल को हैंडिल कर रहा था और अंबानी परिवार को धमकी भरे ईमेल भेज रहा था। पुलिस ने बताया कि अंबानी को मिले 5 धमकी भरे ई-मेल में से 4 गुजरात के शादाब खान ने ई-मेल आईडी [email protected] से भेजे थे। वहीं पुलिस ने बताया कि चौथा मेल गणेश वनपर्थी की ई-मेल आईडी [email protected] से भेजा गया था। क्राइम ब्रांच गहराई से इस मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस केस में कुछ और खुलासे होने की संभावना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.