Mumbai: रेलवे की तिजोरी में इस TTE ने जमा कराए करोड़ों, जानिए कौन हैं सुनील नैनानी

सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन के टीटीई सुनील नैनानी ने 6 महीने के अंदर बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।

739

बिना टिकट (Without Tickets) यात्रियों (Passengers) से जुर्माना वसूलना भी रेलवे (Railways) की आय का अच्छा जरिया है। सुनील नैनानी (Sunil Nainani) सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के टीटीई (TTE) हैं, जो यात्रियों से जुर्माना वसूलने (Fine Collected) में माहिर हैं। महज 7 महीने के अंदर उन्होंने रेलवे से 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। स्थिति यह है कि जैसे ही बेटिकट यात्री सुनील को देखते हैं तो उनकी रूह कांप जाती है और वे भविष्य में बिना टिकट यात्रा करने से डरने लगते हैं।

सेंट्रल रेलवे द्वारा ट्वीट की गई जानकारी के अनुसार, मुंबई डिवीजन के टिकट चेकिंग स्क्वाड टीटीई सुनील नैनानी ने चालू वित्तीय वर्ष (अप्रैल से अक्टूबर) में व्यक्तिगत टिकट चेकिंग से 1 करोड़ रुपये की कमाई की। सुनील नैनानी ने 10428 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा और उन पर 1,00,02,830 रुपये का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें- अयोध्या से पांच लाख मंदिरों के लिए रवाना हुआ पूजित अक्षत कलश, जानें खासियत

मुंबई डिवीजन के टिकट चेकिंग दस्ते में तैनात
टीटीई सुनील नैनानी ने 7 महीने के अंदर ऐसे बिना टिकट यात्रियों से 1,00,02,830 रुपये वसूल कर रेलवे के खजाने में 1,00,02,830 रुपये जमा कराए हैं। नैनानी ने यह वसूली 1 अप्रैल से 13 अक्टूबर के बीच की। नैनानी मुंबई डिवीजन के टिकट चेकिंग दस्ते में तैनात हैं। उन्होंने उपरोक्त अवधि के दौरान 10,428 यात्रियों से जुर्माना वसूला है।

हिंदुस्तान पोस्ट से बात करते हुए टीटीई सुनील नैनानी ने कहा कि मैं हर दिन 60 से 70 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ता हूं और उन पर जुर्माना लगाता हूं। इस काम में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है और कभी-कभी देर तक भी काम करना पड़ता है।

पिछले साल भी किया था ऐसा कारनामा
सुनील नैनानी ने न सिर्फ मौजूदा वित्तीय वर्ष में एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला है, बल्कि पिछले साल भी उन्होंने 18,413 बेटिकट यात्रियों से 1.62 करोड़ रुपये वसूले थे। साल 2022-23 के दौरान सेंट्रल रेलवे में कुल चार टिकट चेकिंग स्टाफ ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला था। इनमें सुनील नैनानी के साथ भीम रेड्डी, एमएम शिंदे और आरडी बहोत ने बिना टिकट यात्रियों से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम वसूली है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.