बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 6 महीने के बच्चे की मौत; कई घायल

सभी घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस और पुलिस की मदद से इलाज के लिए मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।

918

रविवार को चित्रकूट (Chitrakoot) से आगरा (Agra) जा रहे बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने टक्कर (Collision) मार दी जिससे पति-पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए जबकि छः माह के दुधमुंहे बच्चे की छिटक कर गिरने से मौत (Death) हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुरादाबाद (अमरोहा) निवासी रूप किशोर (35) पुत्र राम बसंत जड़ी बूटियों की दवा का कारोबार करते हैं। लम्बे समय से पिछोर झांसी में रह रहे थे। शनिवार को वह परिवार सहित चित्रकूट में दीपावली पर्व पर जड़ी बूटी की दवाओं की दुकान लगाने के लिए जगह देखने गए थे और रविवार को वह बाइक से बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से आगरा जा रहे थे, तभी खन्ना के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे रूपकिशोर, पत्नी सरिता (30), पुत्र शिवा (15), छिटक कर दूर गिर गए, उसी टक्कर में उनका छह माह का दुधमुंहा बच्चा भी दूर जा गिरा।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, जानिए रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी
सभी घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एम्बुलेंस और पुलिस की सहायता से इलाज के लिए मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.