वोटिंग (Voting) से ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal Affected Areas) कांकेर में नक्सलियों (Naxalites) ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया है। इस विस्फोट में दो मतदान कर्मी (Polling Personnel) और एक जवान घायल (Injured) हो गये हैं। घायलों को कांकेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। कांकेर के पखांजूर तहसील के छोटाबेतिया थाना अंतर्गत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थित पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया।
जानकारी के अनुसार, यहां मंगलवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले सोमवार को जवान पखांजूर इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली चुनाव से पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। घटना के बाद इलाके में गश्त और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! जानें कितना बढ़ा DA
घायलों का इलाज शुरू
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिले के छोटेबेतिया थाने की चार पोलिंग पार्टियों को लेकर बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कैंप मारबेड़ा से रेंगाघाटी मतदान केंद्र जा रही थी। इसी बीच पखांजूर के छोटेबेतिया थाना क्षेत्र के रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थित पुलिया पर आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में बीएसएफ का एक जवान और पोलिंग पार्टी के दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत सामान्य है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community