प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि vocal for local आंदोलन को देश भर में काफी गति मिल रही है। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने को लेकर एक प्रेरक वीडियो साझा किया है। पीएम मोदी ने नागरिकों से नमो ऐप पर स्वदेशी उत्पादों के साथ अपनी-अपनी सेल्फी साझा करने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का भी आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “वोकल फॉर लोकल आंदोलन को पूरे देश में बड़ी गति मिल रही है।”
‘मन की बात’ में की थी अपील
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 29 अक्टूबर को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में लोगों से त्योहारों के सीजन में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील करते कहा था कि इससे देश का आत्मनिर्भर बनने का सपना साकार होगा। ‘मन की बात’ के 106वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने खादी उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री का उल्लेख करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों की खरीद से अन्य देशवासियों की भी दीपावली खुशी से मनेगी।
यह भी पढ़ें – Africa: गिनी में जेल पर हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ की मौत
Join Our WhatsApp Community