World Cup 2023: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड, जानिए कैसी हैं दोनों टीमें

वर्ल्ड कप 2023 में 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका की भिड़ंत होगी।

993

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में गुरुवार (9 नवंबर) को बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल (Semi-Final) में चौथी टीम कौन होगी यह स्थिति आज काफी हद तक साफ हो सकती है। अगर न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) आज का मैच भारी अंतर से जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा। वहीं, मामूली अंतर से जीत या हार उसे सेमीफाइनल से बाहर कर सकती है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

वहीं श्रीलंका के लिए भी ये मैच अहम है ,हालांकि श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन अगर उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करना है तो पॉइंट टेबल में टॉप-8 में रहना जरूरी होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे अपना चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट गंवाना पड़ सकता है। फिलहाल वह 8 मैचों में 2 जीत के बाद नौवें स्थान पर हैं। टॉप-8 में आने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर, AQI 426 दर्ज

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन की आज न्यूजीलैंड टीम में वापसी हो सकती है। उनके साथ मैदान में काइल जैमीसन भी नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में केन विलियमसन फिर से चोटिल हो गए थे लेकिन इस बड़े मैच में टीम मैनेजमेंट उन्हें हर हाल में मैदान पर देखना चाहेगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी/काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सादिरा समाराविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तिक्शिना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.