NIA ने खालिस्तानी अमृतपाल की अवैध संपति से जब्त किए एक करोड़ रुपये

यह मामला लगभग 102.784 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा हुआ है। भारतीय सीमा शुल्क (Indian Customs) की टीम ने 24 अप्रैल 2022 और 26 अप्रैल 2022 को 700 करोड़ रुपये की हेरोइन (heroin) जब्त की थी।

958
एनआईए

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब में कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल ( Khalistani terrorist Amritpal) की अवैध संपत्ति मामले में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 34 लाख 12 हजार रुपये जब्त किए हैं। यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई थी।

सीमा शुल्क विभाग ने जब्त की हेरोइन
यह मामला लगभग 102.784 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा हुआ है। भारतीय सीमा शुल्क (Indian Customs) की टीम ने 24 अप्रैल 2022 और 26 अप्रैल 2022 को 700 करोड़ रुपये की हेरोइन (heroin) जब्त की थी। यह अवैध हेरोइन की खेप अफगानिस्तान से 22 अप्रैल 2022 को अटारी, अमृतसर में एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से भारत में आई थी।

इस प्रतिबंधित सामान को मुलेठी की एक खेप में बड़ी चालाकी से छुपाया गया था। शुरू में यह मामला भारतीय सीमा शुल्क की अमृतसर यूनिट ने दर्ज किया था, लेकिन बाद में इस मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी।अमृतपाल के संबंध इस हेरोइन तस्करी केस में उजागर हो गए हैं। यह पैसा इसी तस्करी के माध्यम से अर्जित किया गया था।

यह भी पढ़ें – अगले 4 दिनों में बारिश की संभावना, इन जिलों में येलो अलर्ट

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.